लखनऊ में मिलेगा माया आम, हो रही विदेशी आम की खेती

लखनऊ वालों को अगले साल आम के मौसम में कई नए प्रकार के आम खाने के लिए मिलेंगे.

जिनका स्वाद, रूप और रंग दूसरे आमों से एकदम हटकर और एकदम अलग होगा.

अगले साल लोगों को सेब, शहद और ब्लू मैंगो के साथ ही माया आम भी मिलेगा.

इसके पेड़ को तैयार कर रहे हैं लखनऊ के रहने वाले एससी शुक्ला.

जिन्होंने हाल ही में ‘योगीराज’ नाम से एक आम उगाया है.

किसानों को इन आमों को अपने यहां लगाने से उन्हें ज्यादा मुनाफा होगा.

लोगों को भी 40 से 50 रूपए किलो में आसानी से यह आम मिल जाता है.

हालांकि एससी शुक्ला बताते हैं कि वह अभी प्रयोग के तौर पर इसे देख रहे हैं.

अगर प्रयोग सफल रहा और स्वाद लोगों को पसंद आया फिर इसे बाजार में पूरी तरह से उतार दिया जाएगा.