यहां दिखेगा ब्लू मून का अद्भुत नजारा, आसान भाषा में समझें क्या होता है ये
30 अगस्त की रात आसमान पर अद्भुत ब्लू मून देखने को मिलेगा.
सालों में होने वाली ये खगोलीय घटना सिर्फ अमेरिका में ही देखने को मिलेगी.
लेकिन इंटरनेट की इस दुनिया में आप भी इसका दीदार अपने फोन पर कर सकते हैं.
इस दिन चांद का रंग हल्का संतरी रंग का होता है.
इसका आकार सामान्य दिनों से 7 प्रतिशत बड़ा दिखाई पड़ता है.
क्योंकि, इस दिन चंद्रमा पृथ्वी के काफी नजदीक आ जाएगा.
वैज्ञानिकों के मुताबिक, US में इसे 31 अगस्त की रात करीब 2.35 (भारतीय समयानुसार दोपहर 12:05) पर देखा जा सकता है.
ये सुपरमून उस जगह से साफ दिखेगा जहां का आसमान साफ होगा.
बता दें, इस घटना को बिना किसी उपकरण की मदद से भी देखा जा सकता है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें