ये हैं दुनिया की वो रहस्यमयी जगहें, जिनके बारे में सुनकर विश्वास नहीं करेंगे 

दुनिया में कई ऐसी रहस्यमयी जगहें हैं, जिन पर विश्वास करना मुश्किल होता है.

क्योंकि, यहां के अद्भुत नजारे चौंकाने वाले होते हैं.

ऐसा ही तुर्कमेनिस्तान का ‘डोर टू हेल’ गड्ढा है, जहां हमेशा आग जलती रहती है.

क्योंकि, 1971 के पहले ये मीथेन गैस का क्षेत्र था.

चीन की खूबसूरत रीड फ्लूट गुफा, जहां हमेशा कई तरह की रोशनी जगमगाती रहती है.

इथोपिया के दनाकिल रेगिस्तान का न्यूनतम पारा 48 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहता है.

अंटार्कटिका में स्थित ब्लड फॉल का पानी खून की तरह लाल है.

अमेरिका के विम्बर्ले में स्थित जैकब वेल काफी रहस्यमयी जगह है.

बताया जाता है कि यहां से लोग अपने आप गायब हो जाते हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें