नाम 'चवन्नी' शेयर, लेकिन लाखों को बना देते करोड़ों

पेनी स्टॉक बंपर रिटर्न देने के लिए जाने जाते हैं.

इन शेयरों में निवेश बहुत-ही सोच-समझकर करना होता है.

ये पेनी शेयर कभी-कभी निवेशकों को बर्बाद भी कर देते हैं.

ऐसे शेयर 10 रुपये या उससे कम कीमत में मिल जाते हैं.

चवन्नी शेयरों की पहचान कम भाव और लिक्विडिटी है.

इनकी कम कीमत या रिटर्न देखकर पैसा नहीं लगाना चाहिए.

सबसे पहले शेयर का फंडामेंटल एनालिसिस करें.

कंपनी के बिजनेस और उसे होने वाले प्रॉफिट के बारे में जानें लें.

बेहतर होगा अगर आप किसी एडवाइजर की सलाह लें.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें