ट्रेन पर गिर जाए बिजली का तार तो क्या होगा? वही होगा...

ट्रेन पर अगर बिजली का तार गिरता है तो इसका कोई असर नहीं होगा.

पटरी इस तरह की दुर्घटना में नुकसान को रोकती है.

ट्रेन को चलने के लिए 2 फेज बिजली की जरूरत होती है.

पहला फेज इसे ओवरहेड वायर से और दूसरा पटरी से मिलता है.

पटरियों को अर्थिंग देकर न्यूट्रल कर दिया जाता है.

जैसे ही कोई बिजली का तार ट्रेन पर गिरता है तो शॉर्ट सर्किट हो जाता है.

इसके बाद तुरंत ही सुरक्षा उपकरण तार में बिजली की सप्लाई रोक देता है.

इसलिए तार गिरने के बाद भी ट्रेन में करंट नहीं लगता है.

यही अर्थिंग ट्रेन को आकाशीय बिजली से भी बचाती है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें