Tilted Brush Stroke

बृहस्पति पर पानी है तो जीवन क्यों नहीं

Tilted Brush Stroke

कहा जाता है कि बृहस्पति ग्रह गर्म गैसों से भरा रहने वाला गोला है.

Tilted Brush Stroke

ऐसा क्यों है कि यहां के वातावरण में थोड़ा पानी होने के बाद भी जीवन नहीं है.

Tilted Brush Stroke

उसकी एक वजह ये है कि ग्रह बेहद गर्म है.

Tilted Brush Stroke

साथ ही यहां की गर्म गैसें किसी भी तरह के जीवन को पनपने नहीं देतीं.

Tilted Brush Stroke

यहां जीवन के लिए सबसे जरूरी चीज ग्रह पर धरातल का नहीं होना भी है.

Tilted Brush Stroke

 वैज्ञानिकों का मानना है कि बृहस्पति पर कोई ठोस सतह नहीं है, केवल गैसें हैं.

Tilted Brush Stroke

बृहस्पति पर 539 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलती हैं.

Tilted Brush Stroke

बेशक इसकी ज्यादा जगह हाइड्रोजन से घिरी है लेकिन इसकी विस्तृत संरचना अब तक अज्ञात है.

Tilted Brush Stroke

इन्हीं सारी वजहों के चलते बृहस्पति पर कभी कोई जीवन पनप नहीं पाया.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें