दिल्ली में यहां मिलेंगी सीधे खेत से सस्ती और ताजी सब्जियां

अच्छे भोजन के क्रम में सब्जी प्रीतिदिन खाने वाला व्यंजन है.

उत्पादों के रासायनिक प्रकिया के कारण ताजी सब्जी मिलना बहुत कठिन हो गया है.

डॉक्टर भी मानते हैं हरी और ताजी सब्जियां हमारे स्वास्थ्य के लिए जरूरी हैं.

दिल्ली की सबसे सस्ती और अच्छी सब्जी मार्केट कापासेड़ा बॉर्डर पर स्थित है.

यहां पर हरी और ताजी सब्जियां मिलती हैं.

मंडी में सब्जी बेच रहे मुकलेश कुमार ने बताया यहां के व्यापारी सीधा किसान के खेतों से सब्जी लाते हैं.

अन्य बाजारों की तुलना में यहां सब्जी की कीमत बेहद कम होती है.

इसे दिल्ली की सबसे सस्ती सब्जी मंडी कहा जाता है.

वहीं ग्राहक एक बार में 4 से 7 दिन की सब्जी  खरीद कर घर ले जाते हैं.