चांद पर कैसे रह सकते हैं 800 करोड़ लोग

क्‍या चांद पर इंसानी बस्तियां बसाई जा सकती हैं?

वैज्ञानिकों के अनुसार चांद पर एक लाख साल तक 800 करोड़ लोग आसानी से रह सकते हैं. 

सवाल उठता है कि क्या इसके लिए चांद पर ऑक्‍सीजन है.

वैज्ञानिकों का कहना है कि असल में चांद पर प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्‍ध है.

चांद पर उपलब्‍ध ऑक्‍सीजन गैसीय रूप में नहीं है. यह रेजोलिथ के अंदर फंसी हुई है.

चंद्रमा की सतह को कवर करने वाली चट्टान और महीन धूल की परत को रेजोलिथ कहा जाता है.

चांद पर सिलिका, एल्युमीनियम, आयरन और मैग्नीशियम ऑक्साइड जैसे खनिज बहुत ज्‍यादा हैं.

 इन सभी खनिजों में ऑक्सीजन होती है, लेकिन ये हमारे फेफड़े तक नहीं पहुंच सकती.

लिहाजा चांद पर मौजूद ऑक्‍सीजन को इंसानों के इस्‍तेमाल से पहले प्रॉसेस करना पड़ेगा.