इस रसगुल्ले को खाते ही भूल जाएंगे बंगाल का स्वाद

गोड्डा जिले के कारगिल चौक स्थित 48 साल पुराना कृष्णा होटल आज भी अपनी मिठाई के स्वाद को लिए मशहूर है.

इस दुकान की सूरत आज भी पुराने झोपड़ियों की तरह है.

यह दुकान अपने पुराने लाजवाब स्वाद से जाना जाता है.

ग्राहकों का मानना है कि इस दुकान में मिलने वाला कच्चा रसगुल्ला के टेस्ट का जबाव नहीं है.

दुकान के संचालक अमित जयसवाल ने बताया कि उसकी दुकान कारगिल चौक पर वर्ष 1975 से मौजूद है.

 रसगुल्ला में चीनी का ख्याल रखा जाता है. इसलिए मधुमेह की बीमारी वाले लोग भी यहां का रसगुल्ला खाते हैं.

यहां रसगुल्ला और गुलाब जामुन 220 रुपए किलो है.

शहर में कई दुकानें है लेकिन इस दुकान के जैसा स्वाद किसी भी दुकान की मिठाई में नहीं है.

शहर में कई दुकानें है लेकिन इस दुकान के जैसा स्वाद किसी भी दुकान की मिठाई में नहीं है.