धरती का वो जीव जो आराम से चांद पर रह सकता है

कहा जाता है कि अभी चांद के वातावरण में ऑक्सीजन नहीं है.

जिस वजह से वहां जीव जंतुओं के लिए जीना मुश्किल है.

धरती का एक जीव चांद पर बिना किसी परेशानी के आसानी से जिंदा रह सकता है.

इसे सांस लेने के लिए ऑक्‍सीजन की बिल्कुल जरूरत नहीं होती.

ये महज 08 मिलीमीटर का होता है और आंखों से शायद ही नजर आए.

ये सफेद परजीवी हेनेगुया सालमिनिकोला है .

अभी ये मालूम नहीं कि परजीवी हेनेगुया सालमिनिकोला जरूरी ऊर्जा कैसे पाता है.

आमतौर पर ये मछली के अंदर रहता है.

ये भी संभव है कि पृथ्वी पर ऐसे और भी जीव हों जो बगैर ऑक्सीजन के रहते हों.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें