5 भाई मिलकर पशुपालन से कर रहे लाखों की कमाई

राजस्थान राज्य भारत देश मे पहला राज्य है जो सबसे ज्यादा दूध का उत्पादन करता है.

इसका उदाहरण है नागौर के पास स्थित रोल गांव के इन पांच भाईयों के पास 210 गायें और भैंसे हैं.

यह काम करते हुए उन्हें 25 वर्षों से अधिक हो गए हैं.

यहीं नहीं ये दूध के अलावा घी, पनीर, और दही बनाने का भी  काम करते हैं.

पशुपालक पुखराज डिडेल ने बताया कि वर्तमान समय में 140 भैंस और 70 गाय है.

जिसमें मुर्रा, सूरती, जाफरी के साथ कई नस्लें की भैंस है.

वहीं गायों मे राठी, थारपारकर, गिर, साहीलवाल, अजमेरी तथा देशी गाय की नस्ले है.

पुखराज डिडेल ने बताया कि सुबह-शाम साढ़े छ क्विंटल दूध का उत्पादन होता है.

ऐसे में 42000 रुपये का दूध बिकता है जिससे प्रतिदिन 30 हजार के आसपास खर्च आ जाता है.

वहीं सालभर में  12 से 13 लाख रुपये तक बचत रहती है.

पुखराज ने बताया कि यहां पशुओं की देखभाल के लिए 20 से अधिक लोग यहां पर काम करते है.