Chat Box

खेत की निगरानी के लिए लगा दिया CCTV,  जानें कमाई

Chat Box

भिंड के दुल्हागन में एक किसान ने ऑर्गेनिक बागवानी शुरू की है. 

Chat Box

सुरक्षा के लिए खेतों के चारों तरफ 6 सीसीटीवी कैमरा भी लगाए हैं. 

Chat Box

साल में चार-चार फसलों की पैदावार करके किसान लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं. 

Chat Box

इस किसान ने बंजर जमीन को अपनी मेहनत से उपजाऊ बना दिया है.

Chat Box

किसान विष्णु शर्मा बताते हैं कि गांव में जानवरों का खतरा सबसे ज्यादा रहता था. 

Chat Box

ऐसे में कई जानवर उनकी फसल को बर्बाद कर देते थे और उन्हें पता भी नहीं चलता था. 

Chat Box

उन्होंने खेत के आसपास 6 सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जो फसल की रखवाली कर रहे हैं. 

Chat Box

किसान विष्णु शर्मा बताते हैं हमने पहली साल खेत में अमरूद के 250 पेड़ रोप दिए थे. 

Chat Box

अगले साल इसमें आंवले के 200 पेड़ और पपीते की खेती शुरू कर दी, जिससे उन्हें काफी फायदा हो रहा है.