SHO & CO में किसके पास ज्यादा पावर है ?

SHO & CO ये दोनों पद पुलिस विभाग में होते हैं.

 एसएचओ का फुल फॉर्म   स्टेशन हाउस ऑफिसर है.

 सीओ का फुल फॉर्म    सर्किल ऑफिसर है.

 SHO इंस्पेक्टर रैंक का पुलिस अधिकारी है. पुलिस थाने का इंचार्ज होता है.

  SHO संबंधित पुलिस थाने     के सभी काम देखता है.

 सर्किल ऑफिसर डीएसपी   रैंक का अधिकारी होता है.

 CO  तहसील कार्यालय में बैठता है, जमीन-जायदाद   विवादों का निपटाता है. 

CO के अधिकार क्षेत्र में संबंधित तहसील के अंतर्गत आने वाले पुलिस थाने आते हैं.

 सीओ की सैलरी ₹56,100-1,77,500 रुपये है. एसएचओ का पे स्केल यूपी में 24000- 80400 रुपये है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें