रायबरेली के लाल ने किया कमाल, 'पीसीएस जे' में लहराया परचम

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बुधवार की रात को यूपीपीएससी परीक्षा के परिणाम घोषित किए है.

रायबरेली जनपद के शिवम यादव ने सिविल जज बनकर अपने परिवार और जिले का नाम ऊंचा किया है. 

शिवम लालगंज तहसील के गुर्दी कोरिहरा गांव के निवासी हैं.

फिलहाल वे रायबरेली शहर के चक भीखमपुर में रह रहे हैं.

शिवम ने मेहनत के साथ-साथ उच्च शिक्षा का सफर तय किया. 

उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें यूपीपीएससी पीसीएस जे परीक्षा में उत्तर प्रदेश में 127वें रैंक तक पहुंचाया.

शिवम ने बताया कि उनके पिता प्रेम शंकर यादव अधिवक्ता हैं और उन्हीं से उन्हें प्रेरणा मिली है. 

उन्होंने कहा कि उनके भाई और चाचा ने उनके सपनों की पूर्ति के लिए किसी भी प्रकार की कमी महसूस नहीं होने दी. 

उन्होंने अपने लक्ष्य की ओर ध्यान केंद्रित किया. उनकी मेहनत और संघर्ष ने उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचाया.