हाथों से मिट्टी काट जमीन के अंदर बनाया महल, देखें तस्वीरें

उत्तर प्रदेश के हरदोई के एक शख्स ने कमाल कर दिया है.

इसने जमीन के अंदर अपने दो मंजिला और 11 कमरों का आशियाना तैयार कर दिया है.

हरदोई के इस शख्स ने अपने हाथों से मिट्टी को काट-काट कर लगभग 12 सालों में इस आशियाना को तैयार किया है.

हरदोई के इरफान उर्फ पप्पू बाबा अपने फकीरी के जीवन को इसी में व्यतीत कर रहे हैं.

इस आशियाना के अंदर 11 कमरे, एक मस्जिद और कई सीढ़ियां है.

इरफान बताते हैं कि उन्होंने इसे साल 2011 में इसे बनाना शुरू किया था.

तब से अब तक वह लगातार इसे बनाने में लगे हैं.

हरदोई के इरफान उर्फ पप्पू बाबा अपना पूरा समय इसी गुफा के अंदर बने आशियाना में बिताते हैं.

इरफान ने गुफा के बाहर पड़ी बंजर जमीन को खेती योग्य बना दिया है.