पाकिस्तान में मुस्लिम महिलाओं की जबरन कराते हैं कुरान से शादी, जीती हैं गुलामों की जिंदगी

पाकिस्तान में मुस्लिम महिलाओं की जबरन कराते हैं कुरान से शादी, जीती हैं गुलामों की जिंदगी

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में, सय्यद या सईद मुसलमानों में एक प्रथा चली आ रही है.

इसके तहत वो कुरान से अपनी बेटियों-बहनों की शादी करवा रहे हैं.

इस प्रथा का नाम है 'Haq Bakshish'.

सय्यद समुदाय के लोग अपनी जाति के बाहर शादी नहीं करते.

अगर घर की लड़कियों के लिए उपयुक्त लड़का नहीं मिलता है, तो उनकी शादी कुरान से कर दी जाती है.

जिस लड़की की शादी कुरान से हो जाती है, फिर वो जीवन में किसी पुरुष से शादी नहीं कर सकती.

हक बख्शीश के जरिए लड़कियों के बीच संपत्ति और भूमि के पुनर्वितरण को रोकने के लिए ये शादी की जाती है.

पाकिस्तानी कानून के अनुसार हक बख्शीश देश में एक बैन की हुई मान्यता है.

रिपोर्ट्स के अनुसार सिंध में 10 हजार से ज्यादा ऐसी महिलाएं हैं जिनकी शादी कुरान से हुई है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें