इस मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां शुरू

कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर लखनऊ की बेहद प्राचीन इस्कॉन मंदिर में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. 

खास बात यह है कि लखनऊ की यह सबसे प्राचीन और पहली इस्कॉन मंदिर है. 

यह मंदिर बांस मंडी चौराहे के पास अशोक नगर में है. इस मंदिर में राधा कृष्ण का वास माना जाता है.

इस मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर भजन कीर्तन, शाम की आरती से लेकर भगवान के जन्म से पहले उनका अभिषेक होता है. 

इस बार इस मंदिर में छप्पन भोग राधा कृष्ण भगवान को लगेगा.

जिसमें पूड़ी, हलवा, मिठाइयां, सब्जी, रोटी और पराठा के साथ ही तमाम तरह के पकवान और व्यंजन होंगे.

लखनऊ का यह पहला और प्राचीन इस्कॉन मंदिर है. इसके बाद गोल्फ सिटी में इस्कॉन मंदिर की स्थापना की गई है. 

यह मंदिर 1994 से यहीं पर स्थापित है. यहां पर राधा कृष्ण के अलावा भगवान जगन्नाथ भी हैं.

 यह मंदिर कृष्ण जन्माष्टमी के दिन सुबह के 5:00 बजे से लेकर रात में 12:30 बजे तक खुला रहेगा.