अब नए लुक में नजर आएगा खाटूश्याम जी का मंदिर

राजस्थान में भक्तों की दर्शनों की राह सुगम होने के बाद अब श्याम मंदिर भी नए लुक में नजर आएगा. 

मंदिर को नया लुक देने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. 

मंदिर कमेटी के अनुसार 3.5 लाख स्क्वायर फीट में मकराना के सफेद संगमरमर से श्याम मंदिर को चमकाने की तैयारी है. 

मंदिर परिसर को भूकंपरोधी बनाने के लिए तह में कोटा स्टोन लगाया जाएगा.

राजस्थान के सिरोही जिले के पिंडवाड़ा के 12 शिल्पकार पत्थरों को तराशने में जुटे हुए हैं.

श्याम मंदिर को नया और अद्भुत लुक देने में लगभग 10 साल लगेंगे. 

आगामी दिनों में यहां लगभग 200 कारीगर लगाने की योजना है. 

यहां के कारीगर अयोध्या के राम मंदिर सहित वृंदावन के प्रेम मंदिर आदि में नक्काशी का काम कर चुके हैं.

रोजाना 40 से 50 हजार श्रद्धालु खाटूश्याम जी आ रहे हैं.

बंजर जमीन पर लग गई लॉटरी!