इस बाहुबली थाली में मिलेगी 51 तरह की मिठाइयां

बाड़मेर में जोधपुर मिष्ठान भंडार काफी मशहूर है.

यहां मिलने वाली बाहुबली थाली के दीवाने हैं लोग.

बाड़मेर शहर के जोधपुर मिष्ठान भंडार के कमल सिंहल ने एक बाहुबली थाली तैयार की है.

जिसमें 51 प्रकार की मिठाइयां रखी गई हैं.

इसमें काजू कतली, बंगाली, रसगुल्ला, बर्फी, जलेबी सहित कई मिठाइयां शामिल की गई हैं.

कमल सिंह बताते हैं कि भारतीय परंपरा को जीवित रखने के लिए यह बाहुबली थाली तैयार की गई है.

वह बताते हैं कि कुछ मीठा हो जाए कहकर चॉकलेट खिलाई जाती है.

अब उसकी जगह 51 प्रकार की मिठाइयों से मुंह मीठा किया जाए तो शुभ रहता है.

इस बाहुबली थाली को खरीदने के लिए लोगों का तांता लगा रहता है.