सैकड़ों साल पुराने इस किले में मौजूद हैं राजा-रानी के पदचिन्ह

राजस्थान के अलवर जिले के सभी किलों का कोई न कोई इतिहास रहा है.

यहां एक किला ऐसा भी है, जहां राजा व रानी के पद चिन्ह छपे दिखाई देते हैं.

यह किला अलवर के समीप बने नए जिले खैरथल-तिजारा के किशनगढबास की उंची पहाडी पर स्थित है.

इस दुर्ग की विशेषता है कि यहां से पूरे किशनगढबास का भव्य नजारा दिखाई पडता है.

क्षेत्र के पुराने लोगोंं का मानना है कि यह किला करीब 300 साल पुराना है.

इस किले का निर्माण तत्कालीन महाराजा सूरजमल ने कराया.

इस ऐतिहासिक किले में आज कई पुरानी तोपें अलग- अलग स्थानों पर रखी हुई हैं.

इस किले में सैनिकों के जाने के लिए एक सुरंग बनाई गई जो आज भी टूटी-फूटी हालत में मौजूद है.

यहां बने हनुमान मंदिर की छत पर आज भी तत्कालीन राजा-रानी के पद चिहृन छपे हैं.