झारखंड में यहां मिलती है फेमस तंदूरी चाय

झारखंड के बोकारो के सेक्टर 4 पाली प्लाजा के सामने स्थित कृति तंदूरी चाय अपने खास तंदूर के लिए फेमस है. 

जहां कोयले के गर्म तंदूर से मजेदार चाय को तैयार किया जाता है.

यहां की बेहतरीन तंदूरी चाय पीने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं. 

दुकान के संचालक कुंदन पिछले 4 सालों से अपनी दुकान चला रहे हैं.

तंदूरी चाय बेचने का ख्याल उन्हें 2018 में आया. जब उन्होंने मुंबई में पहली बार तंदूरी चाय पी. 

जिसके बाद उन्होंने बोकारो पहुंचकर खुद का तंदूरी चाय स्टॉल खोला.

उनकी दुकान पर रोजाना 100 लीटर ताजा दूध से चाय बनाई जाती है. 

यहां तंदूरी चाय की कीमत छोटे कुल्हड़ में 10 रूपये और बड़े कुल्हड़ में 20 रूपये है. 

उनकी दुकान में रोजाना 600 से लेकर 700 कप चाय की बिक्री हो जाती है.