Floral Pattern
Floral Pattern

विदेश के लोग है इस  जायकेदार कबाब के फैन

Floral Pattern
Floral Pattern

चम्पारण के कोने-कोने में आज कबाब की दुकान मौजूद है.

Floral Pattern
Floral Pattern

बावजूद कबाब खाने के लिए लोग बड़ी संख्या में सिर्फ इस गांव का रूख करते हैं.

Floral Pattern
Floral Pattern

मटन की ताजगी और इस्तेमाल किए जाने वाले मसालों का मिश्रण यहां लगने वाली भीड़ का सबसे बड़ा कारण है.

Floral Pattern
Floral Pattern

चम्पारण के बनहौरा गांव में तैयार होने वाले सीक कबाब के दीवाने देश नहीं बल्कि पड़ोसी देश नेपाल में भी हैं.

Floral Pattern
Floral Pattern

दुकानदारों सीक कबाब बनाने के लिए वे 17 प्रकार के मसालों का इस्तेमाल करते हैं.

Floral Pattern
Floral Pattern

जो इसके स्वाद को सबसे अलग बेहद ही खास बनाता है.

Floral Pattern
Floral Pattern

साथ ही मटन की ताजगी और उसे कोयले पर पकाने का तरीका कबाब के स्वाद को बेजोड़ रखता है.

Floral Pattern
Floral Pattern

दुकानदार अनिल कुमार बताते हैं कि वो कबाब बनाने का काम पिछले 20 वर्षों से कर रहे हैं.

Floral Pattern
Floral Pattern

700 रुपए प्रति किलो के भाव के बावजूद हर दिन 30 से 35 किलो तक कबाब की बिक्री आसानी से हो जाती है.

Floral Pattern
Floral Pattern

यहां कबाब के जायके का मजा लेने पूर्वी चम्पारण, मुजफ्फरपुर, सीवान, गोपालगंज सहित यूपी के गोरखपुर तथा नेपाल से बड़ी संख्या में लोग आते हैं.