हजारों की नौकरी छोड़ इस बिजनेस से कर रहे तगड़ी कमाई

बिहार में कमाई का श्रोत बढ़ाने में मछली पालन अपनी अहम भूमिका निभा रहा है.

जमुई जिले के एक किसान मछली पालन से सालाना 8 से 15 लाख रुपए की कमाई कर रहे हैं.

अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि लॉकडाउन में उनको मछली पालन करने का आइडिया मिला था.

इसके बाद यूट्यूब से इसकी ट्रेनिंग ली और फिर तीन तलाब तैयार कर मछली पालन में जुट गए.

अविनाश कुमार पिछले 3 सालों से मछली पालन कर रहे हैं.

पिछले साल 8 लाख रुपये कमाए थे और इस साल आमदनी 15 लाख रुपये तक पहुंच जाएगी.

अविनाश कुमार ने बताया कि इससे पहले वह नोएडा में निजी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे.

इस दौरान 50 हजार रुपये प्रतिमाह तक कमा रहे थे.  

अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि बिहार मछली का उत्पादक राज्य नहीं है.

यहां पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों से मछली का आयात होता है.

उन्होंने बताया कि हर गांव में कम से कम दस लोग इस से लाखों रुपये कमा सकते हैं.