आम रेफ्रिजरेटर से कैसे अलग होते हैं इन्वर्टर फ्रिज?

बाजार में इन्वर्टर टेक्नोलॉजी काफी लोकप्रिय हो रही है.

शेर काफी सामाजिक होते हैं और झुंड में ही रहते हैं

आम फ्रिज बिजली खूब खाते हैं तो अब इन्वर्टर फ्रिज आ गए हैं.

एनर्जी सेविंग फ्रिज हो तो महीने का 20 फीसदी बिल कम हो सकता है.

रेगुलर फ्रिज पुराने तरीके के कंप्रेसर में आते हैं और ये एक ही स्पीड पर चलते हैं.

इन्वर्टर रेफ्रिजरेटर में कंप्रेसर अलग-अलग स्पीड पर चलता है.

इन्वर्टर फ्रिज में कंप्रेसर उपयोग के हिसाब से खुद को ऑपरेट करता है.

ज्यादा यूज होने पर ये हाई स्पीड पर चलता है. वहीं, रात में स्लो होता है.

इस तरह चलने के कारण ये कम बिजली खाता है.

एक्सपर्ट कहते हैं कि इससे करीब 20-30 प्रतिशत बिजली बचती है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें