बस थोड़ा इंतजार आ रही है 5 डोर की Thar

महिंद्रा थार 5 डोर मॉडल को रोड टेस्ट के दौरान स्पॉट किया गया है.

शेर काफी सामाजिक होते हैं और झुंड में ही रहते हैं

थार में सबसे बड़ा बदलाव पीछे के गेट्स के साथ ही सीट्स के सेटअप का होगा.

थार में बेंच सीट की जगह पर नॉर्मल बैक सीट दिखाई देगी.

कार में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स दिए जा सकते हैं.

नई थार में ग्रिल भी नए डिजाइन का मिलेगा.

इसमें अब बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल पेन सनरूफ मिलेगा.

थार 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा.

थार 5 डोर को ऑटो एक्सपो 2024 के दौरान लॉन्च कर सकती है.

कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें