इन कीड़ों से जरा बचकर, नहीं तो पहुंचा सकते हैं नुकसान

दुनिया में कीड़ों की अनगिनत प्रजातियां पाई जाती हैं.

इनमें से कई प्रजातियां ऐसी भी हैं, जो बेहद खतरनाक हैं.

छोटे से दिखने वाले इन कीड़ों का डंक इंसान को बुरी तरह घायल कर सकता है.

इनमें से एक का नाम हॉर्नेट है, जो पूरे उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया में पाए जाते हैं.

जापानी हॉर्नेट को भी सबसे खतरनाक कीड़ा माना जाता है.

दुनियाभर में पाई जाने वाली वेस्पुला वल्गरिस का डंक भी खतरनाक है.

अफ्रीकी मधुमक्खियां अपने झुंड के साथ हर किसी पर हमला करती हैं.

दुनिया में पाए जाने वाले मिज को इंसानों का खून पसंद आता है.

त्सेत्से मक्खियां इंसानों के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकती हैं.  

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें