यूपी के इस मंदिर में पांडवों ने गुजारा था अज्ञातवास

यूपी के इस मंदिर में पांडवों ने गुजारा था अज्ञातवास

महाभारत से जुड़े स्थल आज भी लोगों के लिए आस्था का केंद्र बने हुए हैं.

खासकर पांडवों ने अपने अज्ञातवास का दिन जिन जगहों पर गुजारा, वह भी प्रसिद्ध हैं.

यूपी के सहारनपुर में भी एक मंदिर है, जिसके बारे में दावा है कि पांडव यहां रहे थे.

महाभारत काल से जुड़े स्थान पर आज एक मंदिर है, जिसे शंकलापुरी के नाम से जाना जाता है.

स्थानीय निवासी दावा करते हैं कि पांडवों ने यहां बहने वाली पांवधोई नदी में स्नान भी किया था.

आप जानते ही होंगे कि 12 साल के वनवास के बाद पांडवों को 1 साल का अज्ञातवास मिला था.

उस अज्ञातवास के दौरान सहारनपुर के शंकलेश्वर शिवमंदिर में पांडव साधु का वेश धरकर रुके थे.

जानकार बताते हैं कि अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने भारत में पांच शिवलिंगों की स्थापना की थी.

दावा है कि शंकलापुरी मंदिर इन्हीं में से एक है, यहां स्थापित शिवलिंग दुर्लभ पत्थर से बना हुआ है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें