घर की इस दिशा में लगाएं बेड...नहीं तो बढ़ेगी मुश्किलें! 

आप वास्तु को मानते हैं तो आपके लिए जरूरी जानकारी है. 

बिहार के पूर्णिया के वास्तु शास्त्री एवं पंडित मनोत्पल झा कहते हैं कि अपने विश्राम कक्ष में बेड का दिशा सही होना चाहिए. 

रूम का दरवाजा जिस ओर रहेगा, इससे आपके बेड की दिशा निर्धारित होगी. 

आपका मकान उत्तर मुखी है, तो आप हमेशा दक्षिण से उत्तर की ओर प्रवेश करेंगे. आपके सामने में जो उत्तर है, वह पड़ेगा. 

आपका मकान दक्षिण मुखी है तो आपका बेड दक्षिण दिशा में पड़ेगा. 

शास्त्र अनुसार बेड को किस तरफ लगाना चाहिए यह बहुत जरुरी है.

आपका सिरहना या सिर हमेशा पूर्व दिशा की और पैर पश्चिम दिशा में होना चाहिए.

इससे आपको मानसिक विकास के साथ बहुत ज्यादा लाभ मिलेगा.

पंडित जी कहते है कि इंसान को उत्तर दिशा की ओर अपना सिर रखकर नहीं सोना चाहिए, यह शास्त्र और वैज्ञानिक कारण भी इन दिशा को किया वर्जित.