भारत में कितनी ट्रेनें, कितने स्टेशन, कितना बड़ा नेटवर्क?

भारत में कितनी ट्रेनें, कितने स्टेशन, कितना बड़ा नेटवर्क?

ऑस्ट्रेलिया की आबादी जितने लोग भारत में रोज ट्रेन से सफर करते हैं.

देश में हर दिन लगभग 22,593 ट्रेनें संचालित होती हैं.

इनमें से 13,452 यात्री-गाड़ियां और 9141 मालगाड़ियां हैं.

ये सभी ट्रेनें 7,325 स्टेशनों को कवर करती हैं.

रेलवे मालगाड़ियों से रोज 20.38 करोड़ टन माल ढोता है.

भारत में सभी ट्रेनें प्रतिदिन 67,368 किलोमीटर की दूरी तय करती हैं.

देश में कुल रेलवे रूट 63,028 किलोमीटर है.

भारत में दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है.

यही वजह है कि रेल को भारत की लाइफ लाइन कहा जाता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें