कुकिंग गैस की बचत के लिए आजमाएं ये तरीके

कुकिंग गैस का इस्तेमाल हर घर में किया जाता है.

शेर काफी सामाजिक होते हैं और झुंड में ही रहते हैं

कई बार गैस सिलेंडर तय समय से पहले ही खत्म हो जाता है.

गैस को ज्यादा दिनों तक चलाने के लिए ये तरीके अपनाएं.

फ्रिज से निकाल कर चीजों को सीधे चूल्हे पर गर्म न करें.

बर्तन को फ्रिज से निकाल कर नॉर्मल तापमान पर आने दें.

गीले बर्तन को गैस चूल्हे पर न रखें गर्म होने में काफी समय लेता है.

चूल्हे के ​बर्नर को साफ रखें ताकि फ्लेम पूरी तरह से बर्तन में लगे.

खाने को हमेशा ढक कर पकाएं इससे खाना जल्दी पकता है.

नॉन स्टिक बर्तनों का इस्तेमाल करें इससे कुकिंग जल्दी होती है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें