खेती से कमाई करने के लिए छोड़ दी बैंक की नौकरी

बेगूसराय के कई किसान नकदी फसल की ओर रुख कर चुके हैं. 

ऐसे ही प्रगतिशील किसानों की श्रेणी में सच्चिदानंद चौधरी शामिल हैं.

सच्चिदानंद निजी क्षेत्र के बैंक में खाता खोलने और रेकरिंग जमा करने का काम करते थे. 

खेती करने वाले किसानों के पैसे को भी बैंक में जमा कर देते थे. 

कई ऐसे किसान मिले जो खेती से कमाई कर अच्छी-खासी रकम बैंक में जाम करते थे.

एक दिन किसान से खेती में हो रही कमाई का तरीका पूछ लिया. 

इसके बाद किसानों से गुर सीखकर बैंकिंग का कार्य छोड़कर सब्जी की खेती शुरू कर दी. 

डेढ़ बीघा जमीन पर लगभग 10 साल से सब्जी की खेती कर रहे हैं.

सच्चिदानंद सब्जी की खेती कर सालाना 2 लाख से अधिक की कमाई कर रहे हैं.