क्या आपके पास है छप्परफाड़ रिटर्न देने वाला यह शेयर 

क्या आपके पास है छप्परफाड़ रिटर्न देने वाला यह शेयर 

शेयर बाजार में पिछले 3 सालों में जिन कंपनियों ने अपने निवेशकों को सबसे ज्यादा रिटर्न है

उसमें से एक K&R रेल इंजीनियरिंग है. इस शेयर ने नया ऑल-टाइम हाई छुआ और 4 फीसदी बढ़कर 700 रुपये के भाव पर पहुंच गया

यह देश की प्रमुख रेलवे कंस्ट्रक्शन कंपनियों में से एक है, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 1,346.31 करोड़ रुपये है

रिटर्न के मामले में इस शेयर ने सिर्फ हाई-स्पीड रेल ही नहीं, बल्कि रॉकेट की स्पीड को पीछे छोड़ दिया है

K&R Rail Engineering के शेयर 3 साल पहले, 20 मार्च 2020 को BSE पर सिर्फ 15.17 रुपये की कीमत पर कारोबार कर रहे थे

इस तरह पिछले 3 सालों में इस शेयर ने अपने निवेशकों को करीब 4,514.37 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है

इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने आज से 3 साल पहले, 20 मार्च 2020 को इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाया होता 

तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू 4,514.37 फीसदी बढ़कर 46 लाख रुपये से अधिक हो गई होती और उसे करीब 45 लाख रुपये का शुद्ध लाभ मिला होता

K&R Rail Engineering के शेयरों का हालिया प्रदर्शन भी काफी दमदार है

पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 22.04% की तेजी आई है

इस साल की शुरुआत से अबतक इसने अपने निवेशकों को 969.52 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है