Multibagger शेयर चुनने का सबसे सटीक फॉर्मूला

Multibagger शेयर चुनने का सबसे सटीक फॉर्मूला

स्टॉक मार्केट में निवेश काफी जोखिम भरा है

इसमें निवेश कर भारी मुनाफा कमा सकते हैं तो इसमें लगभग पूरी पूंजी डूबने का भी रिस्क रहता है

 ऐसे में यह जरूरी है कि निवेश से पहले शेयरों को सावधानी से चुनें और इसके बारे में पूरी गहराई से रिसर्च करके ही पैसे डालें ताकि तगड़ा मुनाफा कमा सकें

अब अगर मल्टीबैगर शेयरों यानी कम समय में तगड़ा रिटर्न देने वाले शेयरों की बात करें 

तो भारतीय-अमेरिकी कारोबारी और निवेशक मोहनीश पबरई ने अपना फॉर्मूला साझा किया है. इस फॉर्मूले से आपको मल्टीबैगर शेयर पहचानने में मदद मिलेगी

मोहनीश पबरई के फॉर्मूले का नाम 26 पर्सेट है

 इस फॉर्मूले के तहत आपको ऐसा शेयर खोजना है जो सालाना 26 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ रहा है

इसकी मदद से आप दस साल में 10 गुना और 20 साल में 100 गुना रिटर्न हासिल कर सकते हैं. उन्होंने ये बातें गूगल में एक लेक्चर के दौरान कही

उन्होंने यह भी कहा कि शेयर मार्केट में धैर्य की जरूरत पड़ती है और इस फॉर्मूले में भी धैर्य रखना होगा

मोहनीश वॉरेन बफेट और चार्ली मुंगेर से काफी प्रभावित हैं. वह एक भारतीय-अमेरिकी कारोबारी हैं जिनके पास शेयर मार्केट का भी तगड़ा अनुभव है

उन्होंने निवेशकों को सलाह दी है कि रिस्क की बजाय हमेशा अनिश्चितता को प्रमुखता दें और कम अनिश्चितता और अधिक रिस्क वाले शेयर न चुनें