ब्रिटेन में होगी गर्मी से सैकड़ों मौतें, वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

इन दिनों ब्रिटेन सूरज की गर्मी से धधक रहा है.

वैज्ञानिकों की मानें तो पिछले 140 साल के इतिहास में पहली बार इतनी ज्यादा गर्मी पड़ रही है.

चेतावनी देते हुए वैज्ञानिकों ने कहा है कि ये गर्मी इस सप्ताह सैकड़ों लोगों की जान ले सकती है.

इसके लिए लोगों को गर्मी से बचने लिए तैयार रहना चाहिए.

ये खतरा बुजुर्गों, बच्चों और सांस संबंधित लोगों के लिए ज्यादा है.

हालांकि, स्वस्थ वयस्कों को भी चेतावनी दी गई है कि उन्हें भी खतरा हो सकता है.

क्योंकि, इंग्लैंड का अधिकांश हिस्सा अब भीषण गर्मी की चपेट में आ रहा है.

वैज्ञानिकों की मानें तो ज्यादा गर्मी से निर्जलीकरण होता है जो खून गाढ़ा करने का कारण बनती है.

इस वजह से लोगों को दिल के दौरे और स्ट्रोक का खतरा बढ़ सकता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें