इस खेती से किसान ने बदली अपनी किस्मत..

पूर्वी चंपारण जिले के अमवा गांव के  किसान विजय कुमार भिंडी की खेती करते हैं.

इन दिनों उनकी खेत में भिंडी का बंपर उत्पादन हो रहा है.

भिंडी की खेती में कोई विशेष खर्च नहीं होता है.

भिंडी के बीज खेत में लगाने के 45 दिनों के बाद से फलन शुरू होता है.

हर एक दिन के बाद दो से ढाई क्विंटल का भिंडी वे तोड़ते हैं.

वहीं पोटाश व जैम आदि का भी छिड़काव किया जाता है.

हर 8-10 दिन पर फंगीसाइड आदि का छिड़काव भी करना होता है.

1500 से लेकर 1600 रुपये प्रति क्विंटल के रेट से भिंडी बिकता है.

एक पौधा में 3 से लेकर 5 किलोग्राम तक फलन होता है.