Thick Brush Stroke

दुनिया के सबसे तन्हा शेर ने शुरू की जीवनसाथी की तलाश

Thick Brush Stroke

दुनिया के सबसे तन्हा शेर रुबेन को अब आजादी मिल गई है.

Thick Brush Stroke

5 साल तक उसे सीमेंट के पिंजरे में अकेले छोड़ दिया गया था. 

Thick Brush Stroke

चिड़ियाघर के मालिक की मौत के बाद 15 साल के रुबेन को अब साउथ अफ्रीका के जंगल में छोड़ा गया है.

Thick Brush Stroke

जिस चिड़ियाघर में रुबेन बंद था, उसमें रहने वाले अन्य जानवरों को भी आजाद कर जंगल में छोड़ा गया है.

Thick Brush Stroke

रुबेन अब ADI Wildlife Sanctuary में रहेगा जहां वो अपनों के बीच नए जीवनसाथी की तलाश करेगा.

Thick Brush Stroke

ADI Wildlife Sanctuary की प्रेसिडेंट ने जब रुबेन को खुले में टहलते देखा तो अपने आंसू को रोक नहीं पाई.

Thick Brush Stroke

प्रेसिडेंट जैन क्रीमर के मुताबिक शेर सोशल जानवर है और जंगल में अपने परिवार के साथ शान से रहता है.

Thick Brush Stroke

जब रुबेन को पिंजरे में देखा गया था तो वो बेहद उदास और सुस्त था.

Thick Brush Stroke

उम्मीद की जा रही है कि अब जल्द ही रुबेन अपना परिवार बनाएगा और आम जिंदगी जीने लगेगा.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें