ये हैं दुनिया के शानदार सफेद रेत वाले समुद्र तट

समुद्र तटों के आकर्षक नजारे हर किसी का मन मोह सकते हैं.

ऐसे में अगर आपको सफेद रेत, नीला पानी और हरियाली देखने को मिल जाए तो बात ही कुछ और है.

यहां पर कुछ ऐसे समुद्र तटों के बारे में बता रहे हैं, जहां इस तरह के नजारे देखने को मिलते हैं.

जैसे- ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में स्थित हायम्स समुद्र तट है.

इस बीच पर सफेद रेत और समुद्र का फिरोजा रंग लोगों को लुभाता है.

ऐसा ही नजारा आप ग्रीस के जकीन्थोस में स्थित नवागियो बीच में देख सकते हैं.

दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में बोल्डर्स बीच की सुंदरता अफ्रीकी पेंगुइन द्वारा और बढ़ जाती है

फिलीपींस के बोराके में स्थित व्हाइट बीच पर्यटकों की पसंदीदा जगह में एक है.

अमेरिका के हवाई स्थित कौनाओआ खाड़ी भी सफेद रेत वाले समुद्र तटों में से एक है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें