हाथ के नाखूनों पर दिखने वाली लकीरों का क्या है मतलब?

लोग अक्सर नाखून पर दिखने वाली लकीरों को अनदेखा कर देते हैं.

लेकिन इसे अनदेखा करना गलत हो सकता है.

क्योंकि, नाखून की लकीरों में हमारी सेहत का राज छुपा होता है.

सीधी लकीरों का नाखूनों पर दिखना सबसे गंभीर लक्षणों में से एक है. जैसे- मेलेनोमा.

मेलेनोमा नाखूनों के नीचे होने वाला एक प्रकार का स्किन कैंसर है.

ये आमतौर पर UV किरणों के संपर्क में आने से होता है. 

इसे मेलानोनीचिया भी कहते हैं, जो गहरे रंग की स्किन वाले लोगों में हो सकती है.

वहीं, होरिजेंटल लकीरें गुर्दे या थायराइड की समस्या होने पर दिखती हैं.

डाइट में पर्याप्त प्रोटीन और जिंक न लेने वालों के नाखूनों में भी होरजेंटल लकीरें दिखती हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें