राजस्थान में हैं हाथियों का गांव

जयपुर के आमेर शहर में भारत का पहला हाथी गांव है.

इस गांव में 84 हाथी एक साथ एक ही जगह पर रहते हैं. 

यह गांव दुनिया का तीसरा और भारत का पहला हाथी गांव है. 

यह एलीफेंट विलेज 140 बीघा क्षेत्र में फैला हुआ है. 

राज्य सरकार ने 2008 में इसे हाथी गांव घोषित कर दिया. 

यहां हाथियों के लिए बड़े बड़े कमरे हैं जिन्हें 20 ब्लॉक में बांटा गया है. 

साथ ही हाथियों के नहाने के लिए गांव के अंदर ही कृत्रिम तालाब का बनाया हुआ है.

हाथी गांव में हाथियों की देखरेख व उनके खाने के लिए कई स्पेशल टीम हैं.

दैनिक रूप से रोजाना एक हाथी पर 2500 रुपये का खर्च आता है.