विश्वकर्मा पूजा, हरतालिका तीज और चौरचन एक ही दिन, बन रहा विशेष संयोग

इस बार तीन पर्व एक ही दिन मनाए जाएंगे.

विश्वकर्मा पूजा, हरतालिका तीज और चौरचन 18 सितंबर को मनाया जाएगा.

विश्वकर्मा पूजा तो हर साल 17 सितंबर को ही होती थी.

जो इस बार 18 सितंबर को होगी.

दरभंगा के ज्योतिषाचार्य ने कहा कि यह संक्रांति के अनुसार मनाई जाती है.

विश्वकर्मा पूजा अधपहरा के बाद दिन में की जाएगी.

चंद्रमा के उदय होते ही दही या फल लेकर चौरचन की पूजा की जाएगी.

तीज में पूरी रात्रि जाकर भजन कीर्तन महिलाएं करती हैं.

इन जानकारियां की Local18 पुष्टि नहीं करता.