बोलती है गणेश जी की यह मूर्ति

गणेश चतुर्थी से पहले आगरा के एक युवक ने एक अनोखी मूर्ति बनाई है.

इसके बारे में दावा किया जाता है कि यह गणेश जी की मूर्ति बोल सकती है.

सुन सकती है, खा सकती है, देख सकती है. सांस भी लेती है. 

इस मूर्ति का कृतिम दिल भी है और वह धड़कता भी है. 

यह मूर्ति वेस्ट ट्यूब और टायर से तैयार की गई है. 

पहली नजर में इस मूर्ति को देखकर लगता है कि मूर्ति जिंदा है.

आगरा के रहने वाले अजय ने ये मूर्ति 8 से 9 महीने में तैयार किये हैं. 

इस बार गणेश उत्सव पर इस मूर्ति को पूजन के लिए चौक में रखा जाएगा. 

इस मूर्ति को बनाने में लगभग 1 लाख से ऊपर की लागत लगी है.