एक नई महामारी की चपेट में आ सकता है चीन! वैज्ञानिकों ने जताई चिंता

चीन एक बार फिर खतरनाक महामारी की चपेट में आ सकता है.

क्योंकि, हाल ही में यहां पर पर बर्ड फ्लू के नए स्ट्रेन से एक महिला की मौत हो चुकी है.

वैज्ञानिकों की मानें तो बर्ड फ्लू का नया स्ट्रेन H3N8 एक महामारी का रूप ले सकता है.

यह स्ट्रेन  H5N1 से थोड़ा अलग होगा, जो इंसानों को प्रभावित करेगा.

वैज्ञानिकों ने इससे बचने और तैयार रहने के लिए चेतावनी जारी की है.

ये चेतावनी UK और चीनी वैज्ञानिकों ने चूहों पर किए गए परीक्षण के बाद जारी की है.

दरअसल, वैज्ञानिकों ने हाल ही में बर्ड फ्लू से पहली मौत के वायरस का चूहे पर परीक्षण किया.

इसके लिए चूहों को मानव के H3N8 वायरस, मुर्गियों के H3N8 और मौसमी फ्लू से संक्रमित किया गया.

इस दौरान वैज्ञानिकों ने पाया कि मानव का H3N8 वायरस चूहे को ज्यादा तकलीफ दे रहा था.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें