औषधीय गुणों का खान है ये पौधा

एलोवेरा एक ऐसा पौधा है जो मनुष्य को मानसिक तनाव से राहत देता है.

एलोवेरा में एंटीबायोटिक गुण पाए जाते हैं.

इसके नियमित सेवन से त्वचा पर निखार आता है.

इसका प्रयोग कॉस्मेटिक आइटम बनाने में भी किया जाता है.

एलोवेरा एक रसीला और काटेदार पौधा होता है.

इसके पौधे में मोटे पत्ते पानी का भंडार होते हैं.

ये धूप की कालिमा, कीट के काटने, रैश और घावों को ठीक करता है.

यह एंटिफंगल, जीवाणुरोधी है जो कोशिकाओं के उत्थान में मदद करता है.

एलोवेरा की सब्जी भी बनाई जाती है.

इसे जूस की तरह भी उपयोग में लिया जाता हैं.