कम लागत में बंपर मुनाफा, इस खेती से हुआ किसान मालामाल

यूपी के बाराबंकी जिले के किसान ने कमाल कर दिया है.

दीपक वर्मा परंपरागत फसलों से हटकर पपीते की खेती कर रहे हैं. 

पहले उन्‍होंने एक बीघे में पपीते की खेती की थी.

अब वह एक एकड़ में पपीते की खेती कर रहे हैं. 

दीपक एक एकड़ खेती में 6 से 7 लाख रुपये कमा रहे हैं.

दीपक ने जिले के किसानो को मोटिवेट किया है.

उन्‍होंने बताया कि पपीते की खेती से अच्‍छा मुनाफा हो रहा है.

पपीते के पेड़ में करीब 40 से 50 किलो फल उत्पन्न होता है.

आजकल परंपरागत फसलों से हटकर खेती करना फायदेमंद साबित हो सकता है.