कब है भाद्रपद अमावस्या, जानें तारीख और महत्व

सनातन धर्म में अमावस्या तिथि बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है. 

साल के प्रत्येक माह में अमावस्या पड़ती है.

हर अमावस्या का अपना अलग महत्व माना जाता है. 

भद्रापद का माह चल रहा है हिंदू पंचांग के मुताबिक 14 सितंबर को है. 

इस दिन नदियों में स्नान करने से समस्त पापों की मुक्ति मिलती है.

दिन अमावस्या का दान पितरों के निमित्त पूजा आराधना किया जा सकता है.

पितरों को प्रसन्न करने के लिए उनका श्राद्ध भी किया जाता है. 

इतना ही नहीं इस दिन गरीब असहाय है लोगों को दान देना चाहिए.

कालसर्प दोष की मुक्ति के लिए अनेक प्रकार के उपाय करने का विधान है.