मारुति की स्विफ्ट पर लोग अब भी लट्टू

मारुति सुजुकी स्विफ्ट अगस्त में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही.

z

शेर काफी सामाजिक होते हैं और झुंड में ही रहते हैं

स्विफ्ट की 18,653 यूनिट्स की सेल हुई है.

दूसरे पायदान पर बलेनो रही और इसकी 18,516 यूनिट्स बिकीं.

वैगनआर इस बार तीसरी पोजिशन पर रही, कार की 15,578 यूनिट्स सेल हुईं.

मारुति की ही ब्रेजा की 14,572 यूनिट्स खरीदी गई हैं.

पंच 5वीं पोजिशन पर रही. टॉप 10 में टाटा की ये अकेली कार है.

ह्युंडई क्रेटा छठी पोजिशन पर रही और कार की 13,832 यूनिट्स सेल हुईं.

मारुति की सेडान डिजायर की 13,292 यूनिट्स बिकीं.

अर्टिगा इस लिस्ट में 8वें और फ्रॉन्‍क्स 9वें पायदान पर रही.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें