L&T Finance के शेयरों ने मारी 3% की छलांग

L&T Finance के शेयरों ने मारी 3% की छलांग

 12 सितंबर को शुरुआती कारोबार में L&T Finance Holdings के शेयरों में 3% से अधिक का उछाल देखने को मिला

एक ब्लॉक डील में 7 करोड़ शेयर या 2.8% हिस्सेदारी की एक्सचेंजों पर खरीद होने के बाद शेयर में रैली देखने को मिली

 L&T फाइनेंस होल्डिंग्स के शेयर NSE पर लगभग 2% बढ़कर 133.20 रुपये पर कारोबार करते नजर आये

बेन कैपिटल जो BC एशिया ग्रोथ इनवेस्टमेंट्स ओर BC इनवेस्टमेंट्स VI के नाम से नॉन-बैंक लेंडर में हिस्सेदारी रखती है

इस लेन-देन की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया था कि संभावित ब्लॉक डील की राशि लगभग 10.2 करोड़ डॉलर या 850 करोड़ रुपये हो सकती है

 जून तिमाही के अंत में दोनों कंपनियों के जरिये बेन कैपिटल के पास L&T Finance Holdings में 4.04% की क्युमुलेटिव हिस्सेदारी थी

अब इस हिस्सेदारी बिक्री के बाद बेन कैपिटल के पास कंपनी में लगभग 1.44% हिस्सेदारी रह जाएगी

नॉन-बैंक फाइनेंस कंपनी में बेन कैपिटल की शेष हिस्सेदारी भी इस ब्लॉक डील के बाद 90 दिनों की अवधि के लिए लॉक कर दी जाएगी

जिससे निवेश फर्म को निर्धारित समय अवधि के लिए शेयरों को आगे और घटाने से रोक दिया जाएगा