इस स्कूल में फेल होने वालों को मिलता है एडमिशन

SECMOL, नामक यह स्कूल लद्दाख में स्थित है.

इसकी शुरूआत 1988 में कॉलेज स्टूडेंट्स ने की थी.

थ्री ईडियट्स में आमिर खान का किरदार जो स्कूल खोलता है, वह इसी से प्रेरित है.

यहां पर कोई करिकुलम फॉलो नहीं किया जाता है.

स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल साइंस नॉलेज और जीवन से जुड़ी चीजें सिखाई जाती हैं.

यहां पर स्टूडेंट पूरा कैंपस मैनेज करते हैं. पूरा कैंपस सोलर एनर्जी से चलता है.

10वीं क्लास में फेल या ड्रॉप आउट स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकते हैं.

यहां पर कोई फीस नहीं लगती है. बस खाने के 2000 रूपए देने होते हैं.

छात्रों को हर दिन के लिए काम और जिम्मेदारियां दी जाती हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें