74 लाख रुपये का है ये 1 कीड़ा!

दुनिया के सबसे महंगे कीड़े का नाम है स्टैग बीटल.

z

शेर काफी सामाजिक होते हैं और झुंड में ही रहते हैं

ये साइज में सिर्फ 2-3 इंच का ही होता है.

दिखने में भी मामूली कीड़ों जैसा ही है. ये बीटल के परिवार का है.

बीटल की करीब 1200 प्रजातियां दुनिया में मौजूद हैं.

ये उन सबसे इस वजह से खास है क्योंकि इसके सिर पर सींग उगी हुई है.

कुछ सालों पहले, एक जापानी ब्रीडर ने इस कीड़े को बेचा था.

उस वक्त ब्रीडर को 89 हजार डॉलर यानी 74 लाख रुपये मिले थे.

पुराने जमाने में कई पश्चिमी देशों में मान्यता थी कि ये कीड़े बिजली के देवता, थॉर से जुड़े हैं.

माना जाता था कि अगर इन्हें हाथ पर रख लें तो बिजली इंसान पर नहीं गिरती है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें