16 सालों बाद ब्रिटेन के तट पर दिखी किलर व्हेल, लोगों ने कैमरे में किया कैद

समुद्र में व्हेल और शार्क की कई प्रजातियां मौजूद हैं.

लेकिन, इनमें सबसे ज्यादा खतरनाक किलर व्हेल को माना जाता है.

हाल ही में इस किलर व्हेल को ब्रिटेन के यॉर्कशायर तट पर देखा गया है.

व्हेल को देखते ही लोगों ने अपना कैमरा निकालकर इस शानदार पलों को कैद कर लिया.

 क्योंकि, ये व्हेल पूरे 16 साल बाद यॉर्कशायर तट पर देखी गई है.

इस किलर व्हेल को लोग ओर्का भी कहते हैं.

ये मछली डॉल्फिन और व्हेल की प्रजाति की ही होती है.

लेकिन शिकार के मामले में ये किसी तेज दांतों वाली शार्क से भी ज्यादा खतरनाक होती है.

इन मछलियों की ज्यादातर आबादी शेटलैंड और ओर्कनेय द्वीप पर रहती है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें